Mandi: सरकारी नौकरी के नियमों में बदलाव को लेकर भाजपा नेता रजत ठाकुर ने साधा निशाना

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

मंडी। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे व प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर सरकारी भर्ती नियमों में बदलाव करने का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जारी किए गए संशोधित नियमों से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ “भद्दा मजाक” किया गया है।

रजत ठाकुर ने कहा कि अब नई भर्ती में सरकारी नौकरी शुरुआती 2 वर्षों तक प्रशिक्षण आधार (ट्रेनिंग बेसिस) पर दी जाएगी, जिसके बाद री-एग्जामिनेशन लेकर ही नियमित नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने इस नीति को युवाओं के प्रति सरकार की “गैर-जिम्मेदार” सोच करार दिया।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार इस व्यवस्था के तहत युवाओं को प्रशिक्षण अवधि में नौकरी से बाहर निकालने का रास्ता खोल रही है। साथ ही इस दौरान उन्हें सरकारी नियमों के कोई लाभ, वेतनवृद्धि या स्थायित्व नहीं मिलेगा, जिससे नौजवानों में सरकारी नौकरियों को लेकर भय व असंतोष बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि पहले से ही दो वर्षों का प्रोबेशन पीरियड प्रचलित है, लेकिन अब सरकार ने इसे प्रशिक्षण काल में बदलकर युवाओं की योग्यता व मेहनत का अपमान किया है।

रजत ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस “बेतुके और घातक” संशोधन को तुरंत वापस नहीं लेती, तो बेरोजगार युवाओं का आक्रोश आगामी समय में सरकार को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *