एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में NSUI की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता हाल ही में नियुक्त NSUI जिला शिमला (ग्रामीण) अध्यक्ष श्री नितिन देष्टा ने की।
बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। छात्रों को NSUI की विचारधारा, उद्देश्य और संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अध्यक्ष नितिन ने कहा कि आने वाले समय में संगठन की मजबूती के लिए कई प्रभावशाली कदम उठाए जाएंगे।
बैठक के बाद NSUI द्वारा SSC पेपर में हुई धांधली के खिलाफ एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों की रक्षा के लिए NSUI हमेशा सक्रिय रहेगा और इस प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में जल्द ही NSUI की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ताकि संगठनात्मक ढांचे को और अधिक प्रभावी और मजबूत बनाया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व NSUI अध्यक्ष सूरज जोंगा, पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष चंदन महाजन, प्रदेश महासचिव तरुण कायथ, विधानसभा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रवीण मेहता, अखिल भंडारी, रवि महाजन, साहिल मेहता, अभी खौश, अभिनव नेगी, अंशुल, रोहित, लक्ष्य ठाकुर, अंकित सिंह, कृष चौहान सहित कई छात्र नेता उपस्थित रहे।
