एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने टिक्कर-खमाड़ी सड़क निर्माण कार्य के टेंडर में हो रही लगातार देरी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर टेंडर प्रक्रिया को बार-बार रद्द कर रही है ताकि अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा सके।
नेगी ने बताया कि उपमंडल रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र की यह सड़क जीवन रेखा मानी जाती है और इसके निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए 108 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी दी गई थी, जिसमें से 54.87 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी भी की जा चुकी है। यह सड़क भाजपा सरकार के कार्यकाल में एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) में शामिल की गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पिछले नौ महीनों से केंद्र की ओर से जारी राशि का उपयोग नहीं कर पाई है और दो बार टेंडर प्रक्रिया रद्द कर चुकी है। इस लापरवाही का सीधा असर ननखड़ी क्षेत्र की 17 पंचायतों पर पड़ रहा है, जिन्हें इस सड़क से सीधा लाभ मिलना था।
कौल नेगी ने यह भी कहा कि सेब सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन खराब सड़कों को लेकर सरकार कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो भाजपा जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेगी और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
