Rampur Bushahr: भाजपा सड़कों पर उतरेगी: फारवर्डिंग लाइसेंस की जगह सेलर-बायर एजेंट बनाने के फैसले का विरोध

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी कौल सिंह ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आर्थिक तंगी से जूझ रही है और अब आम बागवानों पर नए-नए तुगलकी फरमान थोप रही है। उन्होंने फारवर्डिंग लाइसेंस की जगह सेलर-बायर एजेंट नियुक्त करने के निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यह बागवानों और बेरोजगार युवाओं की आजीविका पर सीधा हमला है।

बागवानों के हितों की अनदेखी

कौल सिंह ने कहा कि सेब सीजन शुरू होने से पहले सरकार का यह फैसला किसानों को परेशान करने वाला है। नए नियमों के अनुसार अब फारवर्डिंग लाइसेंस नहीं बनेंगे, बल्कि क्रय-विक्रय (सेलर-बायर) एजेंट बनाए जाएंगे, जिसके लिए न्यूनतम ₹5 लाख की सिक्योरिटी जमा करनी होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हर बेरोजगार युवा यह राशि जुटा पाएगा?

भाजपा करेगी जोरदार विरोध

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस फैसले से आम बागवानों को परेशानी होती है, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस निर्णय का हर मंच पर विरोध करेगी और इसे बदलवाने के लिए पूरा संघर्ष करेगी।

स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

स्वास्थ्य सेवाओं पर निशाना साधते हुए कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने पर तुली है। रामपुर में 14 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों को बंद करने का आदेश पहले जारी कर बाद में उसे होल्ड करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कई स्कूल बंद कर चुकी है और अब स्वास्थ्य इकाइयां और बुनियादी ढांचा भी पटरी से उतर चुका है। प्रदेश की सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

भाजपा नेताओं की मौजूदगी

इस मौके पर भाजपा रामपुर मंडल के अध्यक्ष नरेश चौहान, सराहन मंडल के अध्यक्ष महेंद्र जैन, ननखड़ी मंडल के अध्यक्ष जियालाल लंबरदार और रामपुर मंडल के उपाध्यक्ष चेतन पाकला भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *