Rampur Bushahr: एसएफआई ने चुनाव बहाली और एमएससी फिजिक्स की कक्षा शुरू करने के लिए सौंपा ज्ञापन

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। एसएफआई (SFI) रामपुर इकाई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के माननीय उपकुलपति प्रो. महावीर सिंह जी को रामपुर महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें रखी गईं:

  1. छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए।

  2. रामपुर महाविद्यालय में एमएससी फिजिक्स की कक्षा शुरू की जाए।

  3. महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक पदों को शीघ्र भरा जाए।

  4. छात्रावास की मरम्मत की जाए।

  5. सभी छात्रों को छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाए।

राहुल विद्यार्थी ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 के बाद से रामपुर कॉलेज में एमएससी फिजिक्स की कक्षा शुरू नहीं हो पाई, जिससे छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने इस सत्र से यह कक्षा पुनः शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में प्राध्यापक पदों की रिक्तता पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष से कम्प्यूटर विभाग में प्राध्यापक का पद खाली है।

राहुल ने कहा कि रामपुर महाविद्यालय एक ऐतिहासिक संस्थान है, जहां चार जिलों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, लेकिन छात्रावास की स्थिति जर्जर है और सभी छात्रों को हॉस्टल सुविधा नहीं मिल रही है।उपकुलपति प्रो. महावीर सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा और एमएससी फिजिक्स की कक्षा भी शीघ्र शुरू की जाएगी। इस मौके पर एसएफआई के अन्य सदस्य जैसे पूजा, दिव्या, सुजल, हर्षित, मीना राम, काकी मेहता आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *