The Mountain Story : बीजेपी सांसद कंगना ने प्रीणी में खोला रेस्टोरेंट, वेलेंटाइन डे पर होगा शुरू

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 
मनाली। राजनीति में प्रवेश करने के बाद अब अभिनेत्री एवं मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री होटल इंडस्ट्री में भी एंट्री कर ली है। उन्होंने मनाली में ‘द माउंटेन स्टोरी’ नाम से रेस्टोरेंट खोला है। रेस्टोरेंट मनाली से लगभग 4 किलोमीटर दूर नगर रोड स्थित प्रीणी गांव में स्थित है, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर से मात्र 25 मीटर की दूरी पर है। रेस्टोरेंट का उद्घाटन 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन किया जाएगा। कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट में रेस्टोरेंट की पहली झलक साझा करते हुए लिखा, “बचपन का सपना साकार हुआ। हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’। यह एक प्रेम कहानी है। कंगना ने रेस्टोरेंट को अपने बचपन की यादों और मां के बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रेरणा से तैयार किया है।

हिमाचली वास्तुकला को ध्यान में रखकर बनाया है रेस्टोरेंट 

उद्घाटन समारोह में कंगना के माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, कुछ राजनीतिक हस्तियों और बॉलीवुड से जुड़ी प्रमुख हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है। इस शुभ अवसर पर गांव के बुजुर्गों को विशेष भोजन कराया जाएगा, जिससे स्थानीय संस्कृति और समाज के प्रति उनका सम्मान प्रकट होगा। कंगना ने हिमाचली वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया है। लकड़ी के फर्नीचर, पारंपरिक राजसी लाइटिंग और स्थानीय शिल्पकारी से सजे इस रेस्टोरेंट का माहौल एक पहाड़ी घर जैसा प्रतीत होता है। ‘द माउंटेन स्टोरी’ में आने वाले ग्राहकों का स्वागत कुल्लवी परिधान पहने स्टाफ की ओर से किया जाएगा। यह पहल हिमाचली संस्कृति और परंपराओं को संजोने के प्रयास का हिस्सा है। कंगना ने रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित इस सुंदर जगह पर प्रवेश करती नजर आ रही हैं। वीडियो में रेस्टोरेंट के बाहरी और आंतरिक भाग को भी दिखाया गया है। इसमें लकड़ी के फर्नीचर, पारंपरिक लाइटिंग और स्टाफ के स्वागत का दृश्य शामिल है। कंगना ने बताया कि यह रेस्टोरेंट उनकी मां द्वारा पकाए गए व्यंजनों से प्रेरित है और इसका हर कोना उनकी बचपन की यादों को ताजा करता है।

होटल खोलने की भी है योजना, खरीद चुकी हैं जमीन 

कंगना मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट तहसील के भांबला गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में पहले ही अपना एक खूबसूरत घर बना लिया है। अब वह यहां ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट के अलावा होटल खोलने की योजना बना रही हैं। इसके लिए उन्होंने मनाली में जमीन भी खरीद ली है। कंगना का यह नया रेस्टोरेंट न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देने और स्थानीय शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह रेस्टोरेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *