एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। जागृति नव युवक मंडल झाकड़ी ने महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के सहयोग से शनिवार को पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्घाटन कौल सिंह नेगी पूर्व भाजपा प्रत्याशी व हिमकोफैड के पूर्व अध्यक्ष ने रिबन काटकर विधिवत रूप से किया। उनके साथ रामपुर भाजपा मंडल की महिला अध्यक्ष बिशना भंडारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या नीना शर्मा, बीडीसी सदस्या झाकड़ी चिन्ता देवी, दीपक बिष्ट, बाबू राम, अशोक कुमार, वार्ड मेंबर देवी दयाल, संतोष डोगरा, कपिला ठाकुर, रीता जोशी, स्थानीय महिला मण्डल के सदस्य एवं युवक मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं और बधाई दी। युवक मंडल के प्रधान आनन्द कौशल ने बताया कि शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने डॉ. हिमानी चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स संदीपना, दिनेश कुमार, नन्द लाल एवं सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और क्लब के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
