नप रामपुर ने शुरू किया स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान

 

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। नगर परिषद रामपुर ने स्वच्छ शहर समृद्ध शहर की शुरूआत कर ली है। जो कि आगामी 60 दिनों तक चलेगा और इसमें सभी विभागों सहित एनजीओ और स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा जाएगा। 

इस बात की जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि 60 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में सभी लोगों को जोड़ा जाएगा और सभी को गिला और सुखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए जागरूक किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को काम के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों सहित सुरक्षा किटें प्रदान की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए शिविरों का आयोजन स्कूलों में किया जाएगा, ताकि बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता नियमों की जानकारी दी जा सके। घरों में स्वच्छता नियम अपनाने बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नदी, नालों और रास्तों में कचरा डालते पकड़े जाएगें तो उनका चालान किया जाएगा।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, उपाध्यक्ष विशेषर लाल, पार्षद प्रदीप कुमार, प्रीति कश्यप, स्वाति बंसल, अश्वनी नेगी, सुशील ठाकुर, सहित व्यापार मंडल के सचिव निशु बंसल सहित गई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *