![]() |
विदाई समारोह में शिक्षकों के साथ बच्चे। |
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। स्प्रिंग डेल स्कूल, रामपुर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मेजबानी 11वीं कक्षा के छात्रों ने की और पूरे कार्यक्रम में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। इस दौरान मिस्टर डेलियन का खिताब अपूर्वा चौहान को मिला।मिस डेलियन इपशिता चुनी गईं। प्रथम रनर-अप कृतार्थ कौल और महक ठाकुर बने। द्वितीय रनर-अप तुषार और नविका आनंद को घोषित किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष आनंद द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नृत्य, गायन और हास्य प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को मनोरंजक बना दिया। इसके साथ ही, कुछ विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे दिनों को याद करते हुए सभी शिक्षकों और जूनियर्स का आभार व्यक्त किया। इन यादगार लम्हों ने माहौल को भावुक बना दिया और कई विद्यार्थियों की आँखें नम हो गईं। इस दौरान म्यूजिकल चेयर में सुजल मेहता विजेता बने।पेपर डांस प्रतियोगिता में कृतार्थ और लोकेश की जोड़ी ने बाजी मारी। पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में नविका आनंद ने जीत हासिल की।