• Mon. Aug 11th, 2025

    एआरबी टाइम्स

    सच के साथ, समाज के साथ।

    Jubbal: शिक्षा मंत्री ने गलछू-कोठू-गारली सड़क का किया उद्घाटन, जुब्बल क्षेत्र को दी विकास की सौगात

    एआरबी टाइम्स ब्यूरो

    जुब्बल। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को उपमंडल जुब्बल के शुराचली क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ₹9.40 करोड़ की लागत से निर्मित “गलछू-कोठू-गारली” सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क झगटान पंचायत के सीमावर्ती गांवों झालटा और धानसर के लोगों के लिए राहत लेकर आई है। मंत्री ठाकुर ने बताया कि यह क्षेत्र उनके लिए भावनात्मक रूप से विशेष महत्व रखता है।

    सावड़ा-मांदल-झगटान सड़क पर 19 करोड़ से कार्य प्रगति पर

    मंत्री ने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में सड़क निर्माण और उन्नयन कार्यों पर अब तक ₹400 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। सावड़ा-मांदल-झगटान सड़क पर ₹19 करोड़ की लागत से मेटलिंग और टारिंग कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

    झगटान में सामुदायिक भवन की आधारशिला, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश

    रोहित ठाकुर ने झगटान में ₹10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी और समयबद्ध निर्माण का आश्वासन दिया।
    इसके बाद वे “नवयुवक मंडल झगटान” द्वारा आयोजित ‘शान-ए-नुनाड़’ वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। स्थानीय युवक मंडल को ₹50,000 की अनुदान राशि देने की घोषणा भी उन्होंने की।

    सरस्वती नगर में पंचायत भवन का उद्घाटन, कॉलेज में हो रहा ढांचागत विकास

    इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने ₹20 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन सरस्वती नगर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह भवन पंचायत कार्यों को प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

    उन्होंने सरस्वती नगर महाविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि:

    • ₹80 लाख से पार्किंग और बहुउद्देशीय भवन का निर्माण प्रगति पर है।

    • ₹8.70 करोड़ से नया सभागार व इंडोर स्टेडियम,

    • ₹2 करोड़ की लागत से BBA ब्लॉक,

    • ₹1 करोड़ की लागत से खेल मैदान का समतलीकरण,

    • 7 नए पीजी कोर्स और बी-वॉक की शुरुआत हो चुकी है।

    विद्यालय भवन का निरीक्षण

    मंत्री ने हाल ही में ₹23 लाख से नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांदल भवन का निरीक्षण भी किया।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *