Kotkhai: रिहाली मेला हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

कोटखाई (शिमला)। प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के देवरी खनेटी में आयोजित ऐतिहासिक रिहाली मेले में शिरकत की और माता देवी नंदन का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मेले में उमड़े श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि रिहाली मेला देवी नंदन के सम्मान में मनाया जाता है और इसकी जड़ें हजारों साल पुरानी हैं। यह मेला सात सौ खनेटी, चार पंचायतों और पांच परगनों के लोगों द्वारा मिलकर मनाया जाता है। देवता बेंद्रा और डोम देवता की उपस्थिति इस आयोजन को और भी पावन बनाती है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “हमारी समृद्ध संस्कृति पूरे विश्व में अनूठी है और मेले एवं त्योहार इसकी अभिव्यक्ति हैं।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी जड़ों से जुड़ें और पारंपरिक आयोजनों में भाग लें।

विकास कार्यों का ब्योरा

रोहित ठाकुर ने जानकारी दी कि क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए की लागत से सड़क नेटवर्क को सशक्त किया जा रहा है। हाल ही में अलांवग-नक्सेटली-रेयोघाटी वाया कांगी नाला सड़क को 2.92 करोड़ रुपये से पास किया गया है।

इसके अतिरिक्त, 25 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवरी खनेटी का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही 1.82 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी खनेटी का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसका उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

खिलाड़ियों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और माँ देवी नंदन मंदिर प्रबंधन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, राणा साहिब खनेटी ओंकार चंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, एसडीएम कोटखाई, अधिशासी अभियंता, तहसीलदार, ग्राम प्रधान व उपप्रधान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *