एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को पीजी काॅलेज रामपुर में प्रदेश अध्यक्ष कंवर सिंह तंगडाइक की अध्यक्षता में आायोजित की गई। वहीं इसमें राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्षों और खंड के अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में सरकार से लंबित डीए की 11 प्रतिशत राशि जारी करने की मांग के साथ साथ विभाग से पदोन्नति एलए से जेएलए, जेएएल से एसएलए बनना, विभागीय ट्रेनिंग करवाना, पदनाम में बदलाव और एक ही पद पर 18-20 सालों से स्पेशल इंक्रीमेंट की मांग की गई। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार से वेतन विसंगति दूर करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि शीघ्र सरकार और शिक्षा मंत्री से मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। उनके समक्ष मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा। वहीं बैठक में कर्मचारियों को पेश आ रही समस्या पर भी विस्तार से मंथन किया और संघ ने सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने की बात की, ताकि उनका समाधान किया जा सके।
वहीं बैठक में राज्य कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिला सिरमौर से खजान सिंह, संत राम, जगत चौहान, जिला बिलासपुर से संतोष, बिना देवी, रोशनी, जिला किन्नौर से हिम्मत, कुल्लू से जालफ राम, गोपाल चंद, विनोद कुमार, जिला सोलन से खुशी राम, शांता देवी, विद्या देवी, राधा देवी, समीक्षा देवी, रीता देवी, मोहन सिंह, जिला शिमला से सोहन लाल सोनी, पुरषोतम ठाकुर, प्रेम दासी, तवारपंती नेगी को राज्य कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इसके अलावा बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।