Nirmand: भारी बारिश के बीच हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन का सफाई अभियान, रामपुर लौटी टीम

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड(कुल्लू)। हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन की 35 सदस्यीय टीम लगातार हो रही भारी बारिश के बीच चार दिवसीय सफाई अभियान पूरा कर रामपुर लौट आई है। इस अभियान की शुरुआत एसडीएम निरमंड से हरी झंडी मिलने के साथ हुई थी, जिसका लक्ष्य कुल 500 कट्टे कचरा एकत्र करना और नैन सरोवर, श्रीखंड क्षेत्र व पार्वती बाग की सफाई करना था।

लगातार बारिश के चलते टीम नैन सरोवर व श्रीखंड क्षेत्र की सफाई नहीं कर पाई, लेकिन पार्वती बाग, डंपिंग यार्ड और अन्य क्षेत्रों में सफाई कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस दौरान टीम ने खराब मौसम की परवाह किए बिना क्षेत्र में सफाई कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

संस्था प्रमुख आर.पी. नेगी युल्लाम ने कहा कि इस बार लक्ष्य पूरी तरह से हासिल नहीं हो सका, लेकिन प्रशासन का सहयोग रहा तो एक महीने बाद दोबारा नैन सरोवर की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने देशभर से आए वॉलंटियर्स का आभार प्रकट किया, जिन्होंने खतरनाक मौसम में भी सेवा भावना और समर्पण दिखाते हुए अभियान में भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *