Rampur Bushahr:एसजेवीएन का 38वां स्थापना दिवस लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। एसजेवीएन का 38वां स्थापना दिवस  को लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 द्वारा बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एलएचईपी-1 विवेक शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

इस विशेष अवसर पर आरएचपीएस के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह, एस.के. दाश (महाप्रबंधक, वित्त एवं लेखा), रमेश कुमार (महाप्रबंधक, पीआईएस) सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए बच्चों, महिलाओं और दंपतियों के लिए विभिन्न प्रकार के फन गेम्स आयोजित किए गए। विजेताओं को ऑन-द-स्पॉट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ‘पीपुल्स चॉइस-एसजेवीएन स्टार अवार्ड्स’ के तहत श्री रमेश कुमार (महाप्रबंधक), रामेश्वर सैनी (सहायक प्रबंधक), अभिषेक सैनी (कनिष्ठ अभियंता) और  विनोद कुमार (फील्ड वेल्डर) को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कर्मचारियों को साझा विजन की प्राप्ति हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विभिन्न संवर्गों में प्रदान किए जाते हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘हेल्थ चैंपियन’ के रूप में धीरज गुप्ता (उप-महाप्रबंधक) को भी सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक गायक ए.सी. भारद्वाज और मास्टर लक्की ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह को अत्यंत मनोरंजक व यादगार बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने इस सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *