एआरबी टाइम्स ब्यूरो
भारतीय स्टेट बैंक बागी ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम पंचायत बाघी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को 1,00,000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की। यह सहायता राशि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश के सहयोग से स्वीकृत की गई और एसबीआई की बाघी शाखा के माध्यम से केंद्र को सौंपी गई। इसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और केंद्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है।
इस सहायता राशि से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए फर्नीचर, शैक्षिक सामग्री (किताबें, चार्ट, खिलौने), स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक भोजन, सफाई उपकरण, खेल सामग्री और पर्याप्त प्रकाश एवं वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई। इससे बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा और पोषण संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर एसबीआई शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, वार्ड सदस्य इंद्र नेगी, महिला मंडल उप प्रधान नीना ओकटा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रक्षा रोहटा, ग्राम पंचायत उप प्रधान सौरव रोहटा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एसबीआई के इस समाजसेवी प्रयास की सराहना की और बैंक का आभार व्यक्त किया।
एसबीआई शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि बैंक केवल वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी अपनी जिम्मेदारी निभाता है। एसबीआई समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामुदायिक विकास से जुड़े कार्यक्रमों में योगदान देता रहता है।
आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों और महिलाओं के कल्याण का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। एसबीआई की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगी। बैंक भविष्य में भी सामाजिक उत्थान गतिविधियों में योगदान देता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
