एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में लिफ्ट लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। हालांकि, मरीजों को अब भी कई मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सुविधाओं की इस कमी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की मांग की है। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी अनुरोध किया है कि ट्रामा सेंटर में जो उपकरण और सामान पहले ही पहुंच चुके हैं, उनकी फिटिंग की अनुमति शीघ्र दी जाए।
![]() |
खनेरी में लिफ्ट के काम में जुटा मजदूर। |
ट्रामा सेंटर को पुराने कैजुअल्टी वार्ड में किया गया शिफ्ट
एक वर्ष पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सराहन से ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया था। कुछ माह पूर्व इसे मरीजों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन आवश्यक सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या लिफ्ट की अनुपस्थिति थी, जिससे मरीजों को एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसी जांचों के लिए एक भवन से दूसरे भवन तक पैदल जाना पड़ता था। अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या के समाधान हेतु लिफ्ट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। साथ ही, ऑर्थो पावर ड्रिल भी मंगवाई जा चुकी है। ट्रामा सेंटर के लिए ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का आवश्यक सामान अस्पताल पहुंच चुका है, जिसकी फिटिंग शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर अल्ट्रासाउंड पोर्टेबल मशीन, एक्स-रे बैकअप लाइट, फायर सुरक्षा उपकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद हेतु अनुरोध किया है। एमजीएमसी खनेरी के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. अजय नेगी ने बताया कि मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रामा सेंटर को पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग से उपकरणों की खरीद और फिटिंग की अनुमति प्राप्त होगी, कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।