एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना स्थल बायल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य माँ के सम्मान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत रामपुर एचपीएस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से 200 पौधे लगाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख विकास मारवाह (मुख्य महाप्रबंधक) ने की। इस दौरान पर्यावरण विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंधु, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार, एसजेवीएन कर्मचारी, सीआईएसएफ जवान और उनके परिजन उपस्थित रहे।
