एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को सतलुज जल विद्युत निगम के कार्यालय स्थल बायल में प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रभावित कमेटी के महासचिव देवकी नंद और अध्यक्ष कृष्णा राणा ने बताया कि प्रभावित किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अब तक कई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि परियोजना के निर्माण के कारण धूल से फसलों को नुकसान हो रहा है, लेकिन मुआवजा केवल देलठ पंचायत में वर्ष 2021-22 के लिए दिया गया है, जबकि देहरा व गड़ेच पंचायतों में सर्वे होने के बावजूद मुआवजा नहीं मिला। ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें आई हैं, लेकिन नीरथ पंचायत को छोड़कर अन्य पंचायतों देहरा, देलठ और शमाथला को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार,प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है केवल आश्वाशन ही दिए जा रहे हैं और स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा। जिन परिवारों की जमीन अधिग्रहित हुई, उनमें से 128 को अब तक एकमुश्त राशि नहीं मिली। सभा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जनता को लामबंद कर परियोजना का कार्य रोका जाएगा।
