• Mon. Aug 11th, 2025

    एआरबी टाइम्स

    सच के साथ, समाज के साथ।

    Rampur Bushahr: सीमा क्षेत्र में पर्यटन को लेकर दिशा-निर्देश जारी — उपायुक्त किन्नौर ने दी अहम जानकारी

    एआरबी टाइम्स ब्यूरो

    रिकांगपिओ। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने भारतीय सीमा से लगे किन्नौर जिला के पर्यटक स्थलों के सुगम और सुरक्षित भ्रमण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त कार्यालय सभागार रिकांगपिओ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि हर पर्यटक को निर्धारित मानक प्रक्रिया (SOP) का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा ताकि सीमावर्ती पर्यटन स्थलों की यात्रा सुचारू और सुरक्षित बनी रहे।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती पर्यटक स्थल दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे और इन स्थलों पर जाने वाले सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही, सैन्य उपकरणों की फोटोग्राफी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि अनुशासन और नियमों का पालन करना ही सीमावर्ती पर्यटन को दीर्घकालिक रूप से सुदृढ़ बनाएगा।

    इस दौरान डॉ. अमित कुमार शर्मा ने शिपकिला और रानी-कंडा (खाना दूमती) जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों तक सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने, संचार नेटवर्क व विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने, तथा सूचना हेतु साइन बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

    उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, भारतीय सेना और आईटीबीपी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सीमावर्ती पर्यटन को सशक्त करने में सभी हितधारकों की जिम्मेदारी अहम है।

    इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी, सेना एवं आईटीबीपी के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *