एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत भड़ावली के कुमसू गांव के होमगार्ड जवान चेतराम मेहता को उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया है।
रामपुर थाना के अंतर्गत बतौर गृहरक्षक सेवाएं देते हुए होमगार्ड जवान चेत राम मेहता को राष्ट्रपति अवार्ड से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नवाजा।
बता दें कि चेतराम मेहता ने उफनती सतलुज नदी और नोगली खड्ड में गिरे कई लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल कर उनकी जान बचाई है। अपनी जान की परवाह किए बिना चेतराम मेहता ने यह करिश्मा कई बार किया है। वहीं कई पशुओं को भी नदी, खड्ड और खाई से बाहर सुरक्षित निकाला है। इसके अलावा भी बहुत से उत्कृष्ट कार्य कई वर्षों से मेहता द्वारा किए जा रहे हैं, जिनके बूते उन्हें यह अवार्ड मिला है। उनकी उपलब्धि से सूबे में खुशी की लहर है। वहीं परिवार और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने चेत राम मेहता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।