एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमलाा। छोटा शिमला में आयोजित द्वितीय नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्रेपलिंग खेल की जड़ें प्राचीन सभ्यता में हैं और आज यह खेल प्रदेश एवं देश के खिलाड़ियों के लिए नई संभावनाएं खोल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ताकि प्रदेश के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
कैबिनेट मंत्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को प्रोत्साहित कर रही है और यह हमारी प्राथमिकता है कि युवा पीढ़ी खेलों की ओर आकर्षित हो।
समारोह में उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक योगेंद्र चंद्र, ऑल इंडिया ग्रेपलिंग कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कपूर, महासचिव ब्रिज शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, हिमाचल प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव एवं ऑल इंडिया ग्रेपलिंग कमेटी के संयुक्त सचिव गोपाल चंद मामटा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
