Shimla: बजट सत्र के दौरान कानून व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर – जिला दण्डाधिकारी

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर दृष्टि से पैनी नजर रखे ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने यह बात जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 से 28 मार्च,  तक चलेगा।
जिला प्रशासन ने 5 सेक्टर में बांटा शिमला
उपायुक्त ने कहा कि बजट सत्र के लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा और इसके आसपास के क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इन सेक्टरों में विधानसभा काम्प्लेक्स के साथ विधानसभा चौक, सिसील होटल के समीप अम्बेडकर चौक चौड़ा मैदान, विधानसभा बाइफेरकेशन कार्ट रोड केनेडी चौक से चौड़ा मैदान, कार्ट रोड तथा सीटीओ शामिल है।

व्यापक सुरक्षा योजना तैयार – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के लिए व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की जा चुकी है और सम्बंधित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग भी की जा चुकी है ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस दौरान कानून एवं व्यवस्था का उल्लंघन न हो सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी तथा अन्य कैमरा के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी। वही सीआईडी के साथ भी आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस विभाग ने 10 सेक्टर में बांटा शहर
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बजट सत्र के लिए पुलिस विभाग ने विधानसभा तथा आसपास के क्षेत्र को 10 सेक्टर में विभाजित किया है जिसमे हिप्र विधानसभा परिसर का आंतरिक क्षेत्र, एजी चौक से विधानसभा अध्यक्ष प्रवेश द्वार नं० 01 तक, विधानसभा गेट नं0 3, 4, 5 व पार्किंग से गेट नं0 7, 8, 10, मुख्य स्वागत कक्ष, नवनिर्मित विधायक सदन- बुम बैरियर तक, हिप्र विधानसभा परिसर का बाहरी क्षेत्र, एजी चौक, एजी चौक से गेट नं० 2 होते हुए कनेडी चौक तक, मुख्यमंत्री प्रवेश द्वार नंबर-2 , कैनेडी चौक, कैनेडी चौक आरएमएस कार्यालय-बैण्ड बाक्स- एजी चौक तक, कनेडी चौक बैरिकेड से चौड़ा मैदान तक सेक्टर में विभाजित किया गया है।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *