Shimla: मीमांसा तृतीया – बाल साहित्य उत्सव 2025

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। 18-20 अप्रैल 2025  बहुउद्देशीय सभागार और कॉन्फ्रेंस हॉल, गेयटी थियेटर, शिमला में मीमांसा तृतीया – बाल साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।


✨ मुख्य आकर्षण:

  • प्रसिद्ध लेखक देवदत्त पट्टनायक, आर्टिस्ट प्रिया कुरियन और अभिनेता-लेखिका सोहैला कपूर की विशेष उपस्थिति

  • सभी बच्चों को खुला निमंत्रण — स्कूल प्रतिनिधित्व से वंचित बच्चे भी भाग ले सकते हैं

  • विजेताओं को नकद पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं टोकन सॉविनियर


🎯 आयोजन का उद्देश्य:

हिमाचल प्रदेश सरकार के भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर को सहेजने के लिए यह प्रयास किया गया है।
‘कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट’ शिमला के सहयोग से यह महोत्सव तीसरी बार आयोजित हो रहा है।
पिछले दो संस्करणों (2023, 2024) की सफलता को देखते हुए, 2025 का संस्करण और भी बड़ा और प्रभावशाली होने जा रहा है।


🗓️ कार्यक्रम समय-सारणी:

  • पहला और दूसरा दिन: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक (लंच ब्रेक सहित)

  • तीसरा दिन (समापन समारोह): दोपहर 2:00 बजे तक


📚 प्रमुख गतिविधियाँ:

  • पुस्तक समीक्षा

  • शब्दावली कौशल

  • वर्ड प्ले प्रतियोगिताएँ

  • आर्ट वर्कशॉप

  • संवाद सत्र व रचनात्मक लेखन गतिविधियाँ

योग्यता: 25 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राएँ (स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय)


🧑‍🏫 विशेष सत्र:

  • देवदत्त पट्टनायकश्रीनिवास जोशी के साथ संवाद

  • प्रिया कुरियनउपासना बिष्ट संवाद

  • प्रोफ. मीनाक्षी एफ पॉलदिनेश शर्मा – काव्य पाठ

  • डॉ. उषा बांडे – कहानी लेखन कार्यशाला

  • आलोक सिंह – शब्द खेल कार्यशाला


✍️ लेखक-पाठक सत्र (4 युवा पाठकों के साथ):

  • सोहेला कपूरकोको और नन्ही नाव

  • ज्योत्सना अत्रेकैप्टन सुबू, द जंगल बुक ऑफ राइम्स

  • किशन श्रीमानदेवनागरी

  • प्रीति शर्मा असीमसप्त सिंधु भारत

  • मनोज कुमार शिवगीत गाते अक्षर

  • सोनिया डोगराब्लूमिंग क्विल्स, बचपन के रंग, बड़ों के संग

  • हारिनी श्रीनिवासनद कर्स ऑफ अनुगंगा, लोवेस्ट्रोक & कन्फ्यूज्ड

  • डॉ. सोना शर्मामनदीप मीट्स मनदीप, द एडवेंचर ऑफ बूंदा और बूंदी


🎭 विशेष प्रस्तुति:

सोहेला कपूर द्वारा आनंद भाइयों – देव, चेतन और विजय – के जीवन पर आधारित ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति
📅 दिनांक: 19 अप्रैल 2025
📍 बहुउद्देशीय हॉल, गेयटी थियेटर


📞 संपर्क करें:

कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट
📧 Email: secy.keeklitrust@gmail.com
📱 Call: 98161 48001 / 98170 95985 / 80910 21796


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *