• Mon. Aug 11th, 2025

    एआरबी टाइम्स

    सच के साथ, समाज के साथ।

    Shimla: लूहरी जल विद्युत परियोजना: प्रभावितों की मांगों पर होंगे सकारात्मक निर्णय, समिति गठन व निरीक्षण की प्रक्रिया तेज़

    एआरबी टाइम्स ब्यूरो

    शिमला। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिमला में लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित बैठक में परियोजना प्रभावितों की मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
    उपायुक्त ने कहा कि प्रभावितों की मांगों के अनुसार जिन समितियों का गठन होना शेष रह गया है, उनकी अधिसूचना अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) दो दिनों के भीतर करेंगे। इसमें फसलों के नुकसान का आंकलन करने के लिए गठित होने वाली समिति भी शामिल है। इस समिति के गठन के बाद ही प्रभावितों को फसलों के नुकसान का मुआवजा मिल पाएगा।
    उपायुक्त ने कहा कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मौके पर प्रभावितों की समस्याओं का भी सुनेंगे और उसके बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे।
    उपायुक्त ने कहा कि निश्चित डंपिंग साईट का निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर निर्धारित डंपिंग साइट के अलावा अवैध डंपिंग पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी।
    उन्होंने कहा कि 8 जुलाई और 10 जुलाई को मौके पर निरीक्षण करने के लिए एडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर आएंगे।
    इस बैठक में पूर्व विधायक राकेश सिंघा, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *