2017 में बनकर हुआ तैयार, नहीं हो पाया अभी तक शुरू
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर के दत्तनगर में बने स्पोटर्स हॉस्टल को दौरा करने खेल विभाग शिमला से विशेष टीम वीरवार को दत्तनगर पहुंची थी। वर्ष 2017 में बन कर तैयार हो चुके हॉस्टल और इंडोर स्टेडियम आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि इसमें 25 युवक और 25 युवतियों को हर वर्ष वालीबॉल और बॉक्सिंग में प्रशिक्षण दिया जाना है।
शिमला से आई टीम में एडिशनल डायरेक्टर खेल विभाग, जिला खेल अधिकारी व कोच और लोनिवि रामपुर एसडीओ शामिल रहे और स्थानीय स्तर पर दत्तनगर पंचायत प्रधान राजेंद्र ठाकुर, वालीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोज नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर के प्रधानाचार्य यशपाल ठाकुर भी उपस्थित रहे। जिन्होंने टीम से हॉस्टल को जल्द शुरू करने की मांग की, ताकि युवाओं को यहां पर वालीबॉल और बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम के पीछे लगी सुरक्षा दिवार की मरम्मत की बहुत जरूरी हो चुकी है क्योंकि यह दिवार समय साथ के बहुत पुरानी हो चुकी है और इससे इंडोर स्टेडियम को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल की 14 खिड़कियां टूटी हुई और इसमें शिशे भी टूट चुके हैं। इसके साथ चैंजिग रूप में सिलन और वहां पर पानी की निकासी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह हॉस्टल समय पर शुरू गया होता तो आज यहां से सैंकड़ों वालीबॉल और बॉक्सिंग खिलाड़ी निकलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे होते।
एसडीओ लोनिवि रामपुर बृज लाल ने बताया कि टीम ने जो कमियां इस हॉस्टल में पाई है उसे पूरा करने के लिए बजट की मांग टीम से की गई है। क्योंकि पहले भी इसके शीशे टूटे थे और अन्य कई काम करवाए थे।

