एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर।
बुशहर स्वास्तिक चैरिटेबल सोसायटी ने BPL क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के आयोजन की अंतिम रूपरेखा तैयार कर दी है। यह फ्रेंचाइज़ी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट अक्टूबर माह में रामपुर के पाट बंगला मैदान में आयोजित होगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर हाल ही में आयोजित बैठक में सोसायटी के पदाधिकारी, ब्लैक बॉयज टीम के सदस्य और पूर्व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सोसायटी के अध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शिमला और किन्नौर जिलों के खिलाड़ियों को ओपन प्लेटफॉर्म मिलेगा। प्रत्येक टीम में पूरे हिमाचल प्रदेश से अधिकतम दो खिलाड़ी शामिल किए जा सकेंगे।
महत्वपूर्ण नियमों में शामिल हैं:
हर टीम में एक खिलाड़ी की आयु 40 वर्ष से अधिक,
तथा एक खिलाड़ी की आयु 21 वर्ष से कम होना अनिवार्य।
प्रतियोगिता में 8 से 12 फ्रेंचाइज़ी टीमें भाग लेंगी, और खिलाड़ियों का चयन बोली प्रक्रिया (Auction Process) के तहत होगा। केवल वही खिलाड़ी बोली में हिस्सा ले सकेंगे जो निर्धारित मानदंडों को पूरा करेंगे।
प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी की कीमत दो लाख रुपये तय की गई है। यह टूर्नामेंट स्थानीय युवाओं को प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग:
ब्लैक बॉयज टीम के संस्थापक दुर्गा प्रसाद, अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, दयाल कायथ, हर्ष कायथ, यशवीर महाजन, प्रितम मेहता, राजेंद्र वर्मा, सुनील देष्टा और अन्य गणमान्य लोग।
