एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। बुशहर स्वास्तिक चैरिटेबल सोसायटी रामपुर अक्टूबर माह में आईपीएल की तर्ज पर बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोतरी प्रतियोगिता और मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
यह निर्णय सोसायटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष पवन चौहान ने की। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में लेदर बॉल से मैच खेले जाएंगे और इसमें 8 से 10 फ्रैंचाइजी आधारित टीमें भाग लेंगी। खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीमें उन्हें खरीदेंगी। हर टीम में एक खिलाड़ी 40 वर्ष से अधिक और एक खिलाड़ी 21 वर्ष से कम आयु का होना अनिवार्य होगा।
पवन चौहान ने बताया कि सोसायटी पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय है और इन विषयों से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने का प्रयास कर रही है।
बैठक में संजू कायथ, विनोद चौहान, अजय राणा, अभिषेक महाजन, तरुण कायथ, विवेक मेहता, भूषण चौहान, कमलेश डांटा, रमेश और नीतिश भंडारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।