IPL Match : धर्मशाला में पंजाब की ऐतिहासिक जीत, लखनऊ को 37 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

धर्मशाला। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में धर्मशाला में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह मुकाबला रात को खेला गया, जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पंजाब की ओर से ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 91 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने शानदार छह चौके और सात छक्के लगाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 45 रन का अहम योगदान दिया, जिससे टीम का स्कोर मजबूत बना। शशांक सिंह ने 33, जोश ने 30 रन का योगदान दिया और पंजाब एक मजबूत स्थिति में पहुंचा।

धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब-लखनऊ के बीच खेले गए आईपीएल मैच में हर चौके-छक्के पर दर्शकों के बीच उत्सव सा माहौल दिखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 74 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 20 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। पंजाब की गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटककर लखनऊ की कमर तोड़ दी। उनके साथ गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और विरोधी टीम को दबाव में रखा। अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने दो विकेट लिए। यह जीत पंजाब किंग्स के लिए विशेष महत्व रखती है क्योंकि धर्मशाला में यह उनकी लगातार छठी जीत है जब उन्होंने पहले बल्लेबाजी की है। पिछले दो सीज़नों (2023 और 2024) में पंजाब ने धर्मशाला में चार मुकाबले खेले थे और चारों में हार का सामना करना पड़ा था।

8 को दिल्ली और 11 को मुंबई से भिड़ेंगे किंग्स

अब पंजाब के दो और मुकाबले धर्मशाला में होने हैं। 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ। टीम इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहती है। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब उनके कुल 15 अंक हो गए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति और कमजोर हो गई है और वे 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

🏏 आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (4 मई 2025 के अनुसार)

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट (NRR)
1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 11 8 3 16 +0.482
2 पंजाब किंग्स (PBKS) 11 7 3 15 +0.199
3 मुंबई इंडियंस (MI) 11 7 4 14 +1.274
4 गुजरात टाइटन्स (GT) 10 7 3 14 +0.867
5 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 10 6 4 12 +0.362
6 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 11 5 6 10 +0.249
7 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 11 5 6 10 -0.325
8 राजस्थान रॉयल्स (RR) 12 3 9 6 -0.718
9 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 10 3 7 6 -1.192
10 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 11 2 9 4 -1.117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *