एआरबी टाइम्स ब्यूरो
कोटखाई (शिमला)। कोटखाई के बघाल में रॉयल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने फाइनल में पहुंची टीमों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत स्तंभ बताया।
उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रखते हैं।
उबादेश और क्यारवी क्षेत्र में विकास कार्यों की झलक
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
कलबोग उपमंडल के अंतर्गत 15 सड़कों की स्वीकृति।
शिक्षा विभाग के तहत कलबोग और बघाल में स्कूल भवन निर्माणाधीन।
जल शक्ति विभाग की 2.40 करोड़ की लागत से 18 परियोजनाएं (80% पूर्ण)।
1.88 करोड़ की लागत से घनासिधार से बागी रत्नाड़ी व क्यारवी पेयजल योजना शीघ्र पूरी होगी।
400 केवी सब स्टेशन से जुड़ी 66 केवी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर।
उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को ₹50,000 देने की घोषणा भी की।
खारला में क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
नावर क्षेत्र के खारला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने नावर क्षेत्र को अपना भावनात्मक जुड़ाव बताते हुए कहा कि यहां बहुमुखी विकास हुआ है:
₹75 करोड़ से 10 नई सड़कों का निर्माण।
₹20 करोड़ से शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण, जिसमें 50% कार्य पूर्ण।
राजकीय उच्च विद्यालय खारला के लिए ₹4.31 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति और वित्तीय मंजूरी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 7 नई सड़कें प्रस्तावित।
नक्सेटली सामुदायिक भवन के लिए अतिरिक्त बजट की घोषणा।
स्थानीय युवक मंडल को भी ₹50,000 देने की घोषणा की गई।
जापान में भाग लेने जा रही कराटे टीम से की मुलाकात
बाघी स्थित रूट कंट्री स्कूल में शिक्षा मंत्री ने जापान जाने वाली कराटे टीम से मुलाकात की। विद्यालय के 20 विद्यार्थी — जिनमें 6 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं — ओसाका (हिमीजी) में होने वाली 100वीं शिगोकान एनिवर्सरी और ऑल जापान इंटरनेशनल फ्रेंडशिप कराटे चैंपियनशिप-2025 में भाग लेंगे।
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वे हिमाचल और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सुनील रोहटा, प्रधानाचार्या कृति रोहटा और टीम मैनेजर सैनसाई प्रताप सिंह पंवार भी उपस्थित रहे।