Jubbal: पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया स्मरण

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

जुब्बल-कोटखाई(शिमला)। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 23वीं पुण्यतिथि पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी और जनसेवक नेता बताया। उन्होंने कहा कि ठाकुर रामलाल की विकासात्मक सोच के चलते जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र के रूप में उभरा। उन्होंने न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र में, बल्कि पूरे हिमाचल में बिना भेदभाव के ढांचागत विकास को गति दी।

रोहित ठाकुर ने बताया कि ठाकुर रामलाल हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे और तीन बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए। वे जुब्बल-कोटखाई से लगातार 9 बार विधायक निर्वाचित हुए, और कभी चुनाव नहीं हारे — यह प्रदेश की राजनीति में एक रिकॉर्ड है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने स्व. ठाकुर रामलाल से जुड़े संस्मरण साझा किए। रोहड़ू और चौपाल क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीमों को मिले पुरस्कार

इसी दिन रोहित ठाकुर ने सिरठी-कोहलाड़ा स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में 20वीं ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और स्थानीय युवक मंडल को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के बावजूद युवाओं द्वारा इस तरह के आयोजन करना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही यह भी बताया कि सिरठी गाँव से उनका विशेष लगाव रहा है और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जुब्बल से सिरठी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *