एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। स्प्रिंग डेल स्कूल की होनहार छात्रा सृष्टि वर्मा ने बिलासपुर जिला में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किया और जिला स्तर के लिए चयनित हुईं। सृष्टि, जो कक्षा सातवीं की छात्रा हैं और जगत वर्मा व राधा वर्मा की पुत्री हैं, ने 12 वर्ष से कम आयु वर्ग और 30 किलोग्राम से कम वजन श्रेणी में भाग लिया।
प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल उनके स्कूल, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष आनंद ने सृष्टि को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी मिलती है और सभी विद्यार्थियों को इसमें भाग लेना चाहिए।
सृष्टि की सफलता पर उनके माता-पिता, शिक्षकगण एवं सहपाठियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
