एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर।”बेटी है अनमोल” — इस कहावत को सच कर दिखाया है रामपुर तहसील के ग्राम दोफदा की बेटी अर्चना हांगटा ने। अर्चना ने वॉलीबॉल में बेंगलुरु से कोच का डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद अब नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला में डिप्लोमा कोर्स इन स्पोर्ट्स कोचिंग में चयनित होकर एक नई उपलब्धि हासिल की है।
इस डिप्लोमा का उद्देश्य ऐसे वॉलीबॉल प्रशिक्षकों को तैयार करना है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे सकें। यह डिप्लोमा एशिया में भी मान्यता प्राप्त है, जिससे अर्चना को वैश्विक स्तर पर अवसर प्राप्त होंगे।
गौरतलब है कि यह डिप्लोमा पाने वाली रामपुर की पहली बेटी बनकर अर्चना ने जिले का नाम रोशन किया है। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।
भारतवर्ष से आए कोच उम्मीदवारों में से अर्चना ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया, जो इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल कोच बन सकती हैं।
