एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। तहसील सरकाघाट की ग्राम पंचायत चंदेश में स्थित बैडमिंटन ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय छठी सीनियर एवं पहली सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश भर से आई टीमों ने भाग लिया।
समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बी.एल. गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनका स्वागत संघ के सचिव के.सी. ठाकुर ने शॉल और टोपी पहनाकर किया।
सब जूनियर वर्ग में मंडी का दबदबा
बालक वर्ग: मंडी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। शिमला की टीम उपविजेता रही।
बालिका वर्ग: मंडी की बालिका टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि ऊना की टीम दूसरे स्थान पर रही।
बारिश बनी सीनियर वर्ग की चुनौती
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मौसम ने करवट ली और बारिश के कारण सीनियर वर्ग के कुछ मुकाबले रद्द करने पड़े। हालांकि, आयोजकों ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि बी.एल. गोयल ने खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि,
“प्रदेश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिलता है।”
आयोजकों ने जानकारी दी कि भविष्य में और बड़े स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अवसर मिल सके।
