एआरबी टाइम्स ब्यूरो
बिलासपुर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से जन शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। मंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (NHAI) को हमीरपुर-घुमारवीं मुख्य सड़क की शीघ्र मरम्मत करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसलिए एनएचएआई को तुरंत रिपेयर कार्य पूरा करना चाहिए ताकि यातायात सुरक्षित और सुचारु रहे।
संपर्क सड़कों, पेयजल और बिजली आपूर्ति पर जोर
राजेश धर्माणी ने लोक निर्माण विभाग को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में बारिश से खराब हुई संपर्क सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही, जलशक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति योजनाओं को निर्बाध बनाए रखने और बिजली बोर्ड को सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का जनता के प्रति संवेदनशील रुख
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य आमजन की भलाई और समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान है। उन्होंने बताया कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए राज्य सरकार ने विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। राजेश धर्माणी ने विभागीय अधिकारियों को घुमारवीं क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर प्रभावितों को राहत मैनुअल के अनुसार सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
