Kullu: एनसीसी हैंगर निर्माण कार्य को मिलेगी रफ्तार: उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने दिए समयबद्ध पूर्णता के निर्देश

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

कुल्लू। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में एनसीसी हैंगर निर्माण कुल्लू से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एनसीसी एयर विंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग (PWD) और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्माणाधीन एनसीसी हैंगर की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि कैडेट्स को आधुनिक सुविधाओं वाला प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने यह भी कहा कि यह हैंगर जिले के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र बनेगा और उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ने का मजबूत मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने संबंधित विभागों को एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार करने के निर्देश दिए जिससे सभी कार्य समन्वय के साथ और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो सकें। इसके अलावा, उन्होंने एमओयू (MoU) से संबंधित बिंदुओं की भी समीक्षा करने को कहा।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त जयबंती ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी गणेश, विंग कमांडर कुणाला शर्मा, कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट निदेशक सिद्धार्थ कुमार कदम्ब, प्रशांत कुमार, मोहित कपिल, और लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *