एआरबी टाइम्स ब्यूरो
सरकाघाट (मंडी)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिले के सरकाघाट में 79वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राहत और 3,000 करोड़ रुपये की आपदा न्यूनीकरण एवं आजीविका सुरक्षा परियोजना शुरू करने का एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में प्राकृतिक आपदाओं से हिमाचल को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन केंद्र से केवल 1,500 करोड़ रुपये ही मिले। इस वर्ष भी भारी बारिश से विशेषकर मंडी जिला प्रभावित हुआ है, फिर भी केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली। राज्य सरकार अब तक 360.42 करोड़ रुपये की मदद अपने संसाधनों से दे चुकी है।
नशा मुक्ति और एंटी चिट्टा वालंटियर योजना
मंडी के सरकाघाट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बारिश के बीच अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन करते एनसीसी कैडेट्स, मुख्यमंत्री मंच पर सलामी लेते हुए।सीएम सुक्खू ने नशा मुक्त हिमाचल के लिए एंटी चिट्टा वालंटियर योजना की घोषणा की। इसमें युवा स्वयंसेवक पुलिस और जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगे, ड्रग तस्करी रोकेंगे और जागरूकता फैलाएंगे। उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके साथ ही नशा मुक्ति रोकथाम एवं पुनर्वास बोर्ड का गठन होगा, जिसमें गृह, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, शिक्षा, युवा सेवाएं, पंचायती राज विभागों के विशेषज्ञ, NGO और सोशल साइंटिस्ट शामिल होंगे। पंचायत स्तर पर एंटी ड्रग समितियां भी बनाई जाएंगी।
शिक्षा और रोजगार में बड़े कदम
सीएम ने घोषणा की कि शिक्षा विभाग में 9,535 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। पिछले ढाई वर्षों में 23,191 सरकारी नौकरियां दी गईं, जिनमें 5,452 शिक्षक शामिल हैं। आने वाले समय में पुलिस के 1,300, पटवारी के 600, जेबीटी के 600, डॉक्टर के 200 और पंचायत सचिव के 300 पद भरे जाएंगे। प्रदेश में 200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएंगे और सभी शिक्षकों की सेवानिवृत्ति शैक्षणिक सत्र के अंत में होगी। अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित किया जाएगा।
वीर चक्र सम्मान और श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने जुब्बल के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर ठाकुर को ऑपरेशन सिंदूर में वीर चक्र मिलने पर बधाई दी। उन्होंने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके में आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई। सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।
परेड और समारोह
भारी बारिश के बीच सीएम ने पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, तृतीय भारत रिजर्व बटालियन, यातायात पुलिस, पूर्व सैनिक लीग और होमगार्ड बैंड की टुकड़ियों की सलामी ली। उप-पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा ने परेड का नेतृत्व किया।

