Mandi: प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे स्याठी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, 1.70 लाख की त्वरित राहत

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

मंडी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को मंडी जिला की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लौंगणी पंचायत स्थित स्याठी गांव का दौरा किया और बादल फटने से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों का दुख साझा करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में 61 लोग प्रभावित हुए हैं और कई घर, गौशालाएं तथा पशुधन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तत्काल राहत के रूप में 1.70 लाख रुपये, राशन, तिरपाल और अन्य जरूरी सामग्री दी गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों और गौशालाओं के पुनर्निर्माण के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा और पशुधन नुकसान पर भी बढ़ा हुआ मुआवजा मिलेगा। जब प्रभावितों ने जमीन की मांग रखी तो मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि यदि सरकारी भूमि उपलब्ध होगी तो उन्हें दी जाएगी, अन्यथा वन भूमि संबंधी मामला केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी-कोटली सड़क के नुकसान का भी निरीक्षण किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि मंडी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई है। स्याठी गांव में 20 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 61 लोगों को समय रहते सुरक्षित राहत शिविरों में भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आठ से दस बादल फटने की घटनाएं हुई हैं और जलवायु परिवर्तन इसके पीछे एक प्रमुख कारण हो सकता है। उन्होंने ऐसी घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि मंडी जिले के थुनाग, जंजैहली और बगस्याड़ क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। राहत कार्यों में कर्मचारी लगातार जुटे हैं और बगस्याड़ क्षेत्र की सड़क बहाल कर दी गई है। अब तक मंडी जिले में 10 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 34 लोग लापता हैं।

धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने त्वरित और संवेदनशील नेतृत्व का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का संबल बढ़ाया।

इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *