Shimla : कोटखाई के 5 गांवों को मिलेगी पेयजल सुविधा, ₹1.28 करोड़ की योजना का शुभारंभ

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। उपमंडल कोटखाई की ग्राम पंचायत पराली बदरूनी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को ₹1 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित सलोग नाला से कुफ्फरबाग उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से 5 गांवों के लगभग 1000 निवासी लाभान्वित होंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल परियोजना पर कार्य प्रगति पर है। ₹38 करोड़ की लागत वाली इस योजना से विधानसभा क्षेत्र की 27 पंचायतों को पानी उपलब्ध होगा, जिससे गर्मियों में जल संकट दूर होगा। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

सड़क निर्माण पर ₹400 करोड़ व्यय

इससे पहले रोहित ठाकुर ने देवरी खनेटी पंचायत के रियोग गांव में ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अलांवग-नक्सेटली-रेयोघाटी वाया कांगी नाला सड़क का निर्माण ₹2.92 करोड़ की लागत से हुआ। पुड़ग रियोघाटी सड़क के स्त्रोन्नत हेतू ₹26 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर ₹400 करोड़ खर्च हो रहे हैं।

स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश

देवरी खनेटी में ₹25 लाख से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रगति पर। पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें से देवरी खनेटी पीएचसी पर ₹1.82 करोड़ खर्च हो रहा है।

अन्य घोषणाएं

खनेटी में देवी नंदन मंदिर के निर्माण हेतु ₹5 लाख देने की घोषणा की गई। मंत्री ने जाशला और अन्य गांवों के लोगों से भी भेंट कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोती लाल डेरता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा (जुब्बल), अतुल चौहान (कोटखाई), ग्राम पंचायत प्रधान, एसडीएम जुब्बल-कोटखाई (कार्यकारी) गुरमीत नेगी, बीडीओ करण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *