Independence day : एसजेवीएन नाथपा झाकड़ी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

रामपुर बुशहर। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है, इन्हीं पंक्तियों के साथ एसजेवीएन के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने स्थानीय खेल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमपेस्को जवानों और डीपीएस-एनसीसी छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद एसजेवीएन गीत का सामूहिक गायन हुआ।

अपने संबोधन में श्री बहुगुणा ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और गुमनाम वीर-वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि देश आज आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है और हमें मिलकर एसजेवीएन को उत्कृष्टता की ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय, हिमाचल सरकार, निगम प्रबंधन, स्थानीय निकायों व पंचायतों सहित परियोजना से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। सताद्री सभागार में ‘वंदे मातरम’कार्यक्रम व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। सात टीमों ने भारत के गौरवशाली अतीत, वर्तमान उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य को सुरों में पिरोया। निर्णायक मंडल ने सुर, भाव और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं को चुना। परियोजना प्रमुख ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत और देशभक्ति की भावना को जीवंत रखते हैं।

और पढ़ें

>> रामपुर जल विद्युत स्टेशन में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया

>> लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 ने 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के साथ मनाया

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *