एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) रामपुर के चालकों और परिचालकों को खनेरी अस्पताल में प्रथम उपचार (फर्स्ट एड) प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में चालकों और परिचालकों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण के तहत प्रतिभागियों को मामूली चोटों जैसे खरोंच, जलन, घाव आदि की प्राथमिक देखभाल के साथ-साथ गंभीर स्थितियों जैसे सांस की तकलीफ, बेहोशी या सदमे में उचित प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक जानकारी व कौशल प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण न केवल सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल सहायता के लिए है, बल्कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में उनकी भूमिका को सशक्त बनाता है।
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार पराशर ने बताया कि यह पहल HRTC के प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल के निर्देशों पर की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 50 वर्ष से कम आयु के निगम कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाए। इसका उद्देश्य आपात स्थिति में कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित कर देश की सुरक्षा में सहयोग करना है। संघ ने प्रबंध निदेशक के निर्णय का स्वागत किया है। इस मौके पर कई कर्मचारियों ने रक्तदान भी किया।
