HP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री 17 मार्च को पेश करेंगे बजट, छह पोस्ट काेड के नतीजे जल्द होंगे जारी

राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते सीएम। 

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को 10 से 28 मार्च तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे। बजट सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। 10 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसके बाद इस पर चर्चा होगी और 13 मार्च को मुख्यमंत्री इसका जवाब देंगे। मंत्रिमंडल ने छह पोस्ट कोड में 699 पदों के लिए लंबित भर्ती परीक्षाओं के परिणामों को जारी करने की मंजूरी दी। इनमें वे पद शामिल नहीं होंगे जो किसी विवाद या जांच के दायरे में हैं। इनमें मार्केट सुपरवाइजर (पोस्ट कोड-977), फायरमैन (पोस्ट कोड-916), ड्राइंग मास्टर (पोस्ट कोड-980), एचपी सचिवालय क्लर्क (पोस्ट कोड-962), बिजली बोर्ड लाइनमैन (पोस्ट कोड-971), स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड-928) राज्य चयन आयोग को इन पदों के परिणाम जारी करने की स्वीकृति दी गई है।

नए पदों का सृजन और भरने की स्वीकृति

राजस्व विभाग में तहसीलदार के नौ नए पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। शिमला जिले के कोटखाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी बाघी में छह पदों को सृजित और भरा जाएगा। योजना विभाग में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। कोषागार, लेखा एवं लॉटरी विभाग में कोषागार अधिकारियों के तीन पदों को भरने का निर्णय लिया गया। पुलिस चौकी संजौली को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत किया जाएगा तथा विभिन्न श्रेणियों के 20 नए पदों को सृजित और भरा जाएगा। शिमला जिले के नेरवा में एक नई अग्निशमन चौकी खोली जाएगी और 17 पदों का सृजन तथा भरने को मंजूरी दी गई। सोलन जिले के लोहारघाट में एक नई उप तहसील खोलने के लिए आवश्यक पदों को सृजित और भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।

महिला कर्मचारियों के लिए विशेष मातृत्व अवकाश

मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय लेते हुए यह घोषणा की कि मृत शिशु के जन्म या जन्म के तुरंत बाद शिशु की मृत्यु की स्थिति में महिला सरकारी कर्मचारियों को 60 दिन का विशेष मातृत्व अवकाश प्रदान किया जाएगा। 

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 12 पदों को सृजित और भरा जाएगा। सोलन जिले के बशील में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा, जिसके लिए तीन पदों को सृजित और भरा जाएगा। कांगड़ा जिले के कांगड़ा में एक नया जल शक्ति विभाग मंडल खोला जाएगा। श्री नयना देवी के जगातखाना में जल शक्ति विभाग मंडल खोलने और आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति दी गई।इसके अलावा मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार करने के निर्णय लिए, जिनमें विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डेटा विज्ञान (Data Science) के कोर्स शुरू किए जाएंगे। नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक (कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा विज्ञान), बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान) इसके लिए आठ पदों का सृजन किया जाएगा। शिमला के प्रगतिनगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों में सात पदों को सृजित और भरा जाएगा। सुंदरनगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग (कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन लर्निंग) नामक नया डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। सुंदरनगर व प्रगतिनगर (शिमला) के बहुतकनीकी संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय, शिमला में सहायक प्रोफेसर के 16 स्वीकृत पदों को एसोसिएट प्रोफेसर में स्तरोन्नत किया जाएगा।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *