Mandi: राहत कार्यों की समीक्षा: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने सराज क्षेत्र में प्रभावितों से की मुलाकात, हरसंभव मदद का भरोसा

 एआरबी टाइम्स ब्यूरो

मंडी। राज्य के स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की और प्रभावितों से मुलाकात कर संकट की इस घड़ी में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

डॉ. शांडिल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सराज क्षेत्र के लिए 7 करोड़ रुपए की राहत राशि तुरंत जारी की है। आपदा में बेघर हुए परिवारों को 7 लाख रुपए गृह निर्माण सहायता और 6 माह तक ₹5000 प्रतिमाह किराया देने का प्रावधान किया गया है। गाद भरे, असुरक्षित या पत्थरों से प्रभावित घरों को “पूर्णतः क्षतिग्रस्त” की श्रेणी में डालने पर विचार किया जा रहा है ताकि प्रभावितों को अधिकतम मुआवजा मिल सके।

स्वास्थ्य सेवाएं: 13 हजार से अधिक लोगों की जांच, हजारों को दी गई दवाइयां

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आपदा के बाद से थुनाग व जंजैहली क्षेत्रों में 13,353 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है, जबकि 5527 रोगियों को घर-गांव में दवाइयां वितरित की गई हैं। तीन आपातकालीन मेडिकल किट, 62 दवा बॉक्स, और इंजेक्शन प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं।

स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के लिए क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस पैकेट, और घर-घर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बगस्याड क्षेत्र में जन्म प्रतिक्षा गृह भी स्थापित किया गया है ताकि गर्भवती महिलाओं को आपातकाल में सुरक्षित प्रसव सुविधा मिल सके।

जलशक्ति विभाग ने बहाल कीं 167 पेयजल योजनाएं

जलशक्ति विभाग मंडल थुनाग के अधीन आई आपदा में कुल 241 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुईं, जिनसे 81 ग्राम पंचायतें प्रभावित हुईं। इनमें से 167 योजनाएं अस्थायी रूप से चालू की जा चुकी हैं। अब तक 20 पंचायतों को पूरी तरह और 61 पंचायतों को आंशिक रूप से पेयजल मुहैया करवाया गया है।

जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता उपेंद्र वैद्य ने बताया कि ट्रांसफार्मर, पंप हाउस, पाइपलाइन आदि के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद विभाग 140 ग्रेविटी स्कीमों को जोड़कर 44 पंचायतों में पेयजल आपूर्ति कर रहा है। साथ ही, 339 हैंडपंपों को भी सक्रिय कर दिया गया है।

सभी सेवाएं बहाली की दिशा में कार्यरत

सराज क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सेवाओं की बहाली को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। जरूरतमंद मरीजों और गर्भवती महिलाओं को नेरचौक मेडिकल कॉलेज और क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी, एनएचएम उपमहाप्रबंधक डॉ. गोपाल बेरी, तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *