एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिले के लोक निर्माण विभाग के कड़छम और कल्पा मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का आयोजन रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में हुआ।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जिले के लोगों को इन योजनाओं का लाभ जल्दी मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से आगामी सेब सीजन के लिए मुख्य और संपर्क मार्गों की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा ताकि किसानों की फसल मंडियों तक सुरक्षित व समय पर पहुंच सके।
जगत सिंह नेगी ने ठेकेदारों में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने 3 किलोमीटर लंबे वैकल्पिक निगुलसरी संपर्क मार्ग और सापनी कंडा संपर्क मार्ग के शीघ्र पूर्ण होने पर जोर दिया। साथ ही, कल्पा, सांगला और रिब्बा में मल निकासी योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने को कहा।
राजस्व मंत्री ने 15वें वित्त आयोग की धनराशि से चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की और कामगारों को प्रति वर्ष 120 कार्य दिवस प्रदान करने की गारंटी एक्ट के पालन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव ने किया। बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
