एआरबी टाइम्स ब्यूरो
स्पीति/किन्नौर। स्पीति घाटी की अंतिम पंचायत लोसर में श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर एवं स्पीति क्षेत्र द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
इस कार्यक्रम में कुल 16 स्थानीय ग्रामीणों, बढ़ई (Carpenters) एवं प्लंबरों ने भाग लिया।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री सपन जसरोतिया ने प्रतिभागियों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HPBOCW) की 14 प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड की इन योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को ₹8,400 से लेकर ₹4,20,000 तक की वार्षिक सहायता विभिन्न मदों में दी जाती है। इनमें बच्चों की शिक्षा, शादी, प्रसूति लाभ, मृत्यु सहायता, उपकरण खरीद, आदि लाभ शामिल हैं।
श्री जसरोतिया ने श्रमिकों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बोर्ड में पंजीकरण करवाएं और ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करें।
शिविर में श्रमिकों को पंजीकरण व लाभ प्राप्ति के लिए आवेदन फॉर्म भी वितरित किए गए।
यह शिविर न केवल योजनाओं की जानकारी देने में सफल रहा, बल्कि इसने यह भी सुनिश्चित किया कि सरकारी कल्याण योजनाएं स्पीति जैसे दुर्गम क्षेत्रों तक प्रभावी रूप से पहुँच सकें।
