Kullu: ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थापना को लेकर उपायुक्त ने ली समीक्षा बैठक, विभागों को दिए दिशा-निर्देश

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

कुल्लू। कसोल में प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थापना को लेकर उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को मशीनरी की स्थापना हेतु आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि श्रेडर मशीन की खरीद लोक निर्माण विभाग की तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप की जाए ताकि इससे निकलने वाले श्रेडेड पदार्थ का उपयोग सड़क निर्माण में हो सके। साथ ही वेलिंग मशीन, डस्ट रिमूवर और बायो-कंपोस्टर की स्थापना को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

उन्होंने ट्रांसफार्मर की स्थापना व बिजली बोर्ड की 3-फेस लाइन को स्थानांतरित करने के लिए अधिकारियों को साइट निरीक्षण कर सभी कार्यों का एकमुश्त प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्लीयरेंस से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने और साइट को चारों ओर से बंद करने की योजना तैयार करने को कहा। साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित विभागों को उनके दायित्व निर्धारित करने, यूज़र चार्ज, ड्राफ्ट एमओयू व एग्रीमेंट पर कार्य करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, एसडीएम निशांत ठाकुर, एक्स.ई.एन. बी.सी. नेगी, वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर की दुकानों की नीलामी 24 जुलाई को

अंतरराष्ट्रीय दशहरा व्यावसायिक परिसर आबंटन समिति ने जानकारी दी कि दुकानों की निविदा/खुली बोली से नीलामी 24 जुलाई को अटल सदन, ढालपुर में आयोजित की जाएगी। पहले यह निविदाएं नगर परिषद कार्यालय कुल्लू में प्रातः 11:00 बजे तक आमंत्रित की गई थीं, लेकिन अब प्रातः 11:30 बजे तक अटल सदन में भी जमा करवाई जा सकती हैं। नीलामी की शर्तें मौके पर ही घोषित की जाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *