Mandi: मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भूस्खलन से फंसे वाहन, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों से निकाले यात्री

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

मंडी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि मंडी से कुल्लू जाने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बड़े स्तर पर भूस्खलन के कारण फंसे यात्रियों और वाहन चालकों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से कुल्लू से कमांद-कटौला होकर मंडी की ओर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि दवाडा और झलोगी के पास भारी भूस्खलन के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। प्रशासन ने थलौट से लेकर हणोगी तक विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं।

गुरुवार को उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी के माध्यम से फंसे हुए यात्रियों के लिए पानी, ब्रेड, दूध जैसी सामग्री उपलब्ध करवाई गई। साथ ही, सुरंग संख्या 12 के पास वाहन चालकों और यात्रियों के लिए खाने-पीने का उचित प्रबंध किया गया, जिसमें नाश्ते और दोपहर भोजन का भी आयोजन किया गया।

उपायुक्त देवगन ने बताया कि सड़क मार्ग को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है और इसके लिए आवश्यक मशीनरी और मानव संसाधन भी तैनात किए गए हैं। बुधवार को छोटे वाहनों को बजौरा-कटौला-कमांद मार्ग से मंडी की ओर भेजा गया है और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के यात्रियों को भी सुरक्षित कुल्लू भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि झलोगी में सड़क मार्ग का लगभग आधा किलोमीटर हिस्सा खोलने का काम शेष रह गया है और शाम तक इसे पूरी तरह से खोलने की योजना है।

उपायुक्त ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों और वाहन चालकों की सुरक्षा है। एसडीएम बालीचौकी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर राहत कार्यों की निगरानी कर रही है। उन्होंने यात्रा करने वाले सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अनुरोध किया कि वे ट्रैफिक की स्थिति और वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा करें, ताकि जाम जैसी स्थितियों से बचा जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *