एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। जल शक्ति विभाग मंडी द्वारा त्वरित राहत कार्यों के चलते शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल मंडी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल, तोम्बरा, पैलेस, सैन, भ्यूली, पुरानी मंडी और बाजार क्षेत्रों में सप्लाई पूरी तरह शुरू कर दी गई है। तल्याहड़, लाल कोठी और जेल रोड क्षेत्रों में आंशिक रूप से आपूर्ति शुरू हुई है। शेष प्रभावित क्षेत्रों में भी आज सायं तक अस्थायी रूप से जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जहां पाइपलाइन को अत्यधिक क्षति पहुंची है, वहां विभाग द्वारा प्रतिदिन 13 टैंकरों की मदद से 35 से अधिक स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 29 जुलाई को भारी वर्षा के कारण ऊहल दरिया आधारित बहाव पेयजल योजना की 450 एमएम व्यास की मुख्य पाइप लाइन ‘स्कोर’ स्थान के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर निगम मंडी क्षेत्र के कई हिस्सों में भूस्खलन और भूमि कटाव के चलते सप्लाई लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा, जिनमें तुंगल कॉलोनी और क्षेत्रीय चिकित्सालय क्षेत्र प्रमुख रहे।
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि आपदा के तुरंत बाद विभाग ने त्वरित निरीक्षण कर आपातकालीन पुनरुत्थान योजना बनाई और बहाली कार्यों में 16 वेल्डिंग दलों समेत लगभग 250 तकनीकी, कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को लगाया गया। अस्पताल क्षेत्र में क्षतिग्रस्त 65 एमएम और 80 एमएम व्यास की दो लाइनों के 200 मीटर हिस्से की मरम्मत हेतु विशेष टीमों को कार्य पर लगाया गया।
टारना टैंक से हॉस्पिटल टैंक तक जाने वाली 200 एमएम व्यास की मुख्य लाइन की भी मरम्मत शीघ्रता से की गई। जहां आवश्यकता थी, वहां एचडीपीई पाइपें बिछाकर अस्थायी रूप से जल आपूर्ति शुरू की गई। विभाग द्वारा 4 अगस्त तक अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल बहाल कर दिया गया था, लेकिन 5 अगस्त की रात पुनः हुई वर्षा से आरडी इंडस्ट्रीज के पास भूमि धंसने से मुख्य पाइपलाइन फिर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से ठीक कर लिया गया है।
