Shimla : प्री-प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए केवल दो वर्षीय NTT धारक पात्र, NCTE मान्यता आवश्यक

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब केवल दो साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) करने वाले ही प्री-प्राइमरी प्रशिक्षक के पदों के लिए पात्र माने जाएंगे। यह ट्रेनिंग नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही होनी चाहिए।

शिक्षा निदेशालय ने भर्ती संबंधी शर्तें स्पष्ट करते हुए राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन को पत्र भेजा है। इसके बाद कॉर्पोरेशन ने निजी एजेंसियों को चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कुल 6,297 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए 14 निजी कंपनियों को शिक्षा खंड आधार पर नियुक्त किया गया है।

पात्रता मानदंड:

  • निवास: हिमाचल निवासी होना अनिवार्य

  • शैक्षणिक योग्यता: 12वीं में न्यूनतम 50% अंक

  • आरक्षण: SC/ST/OBC/PwD को 5% की छूट

  • आयु सीमा: 21 से 45 वर्ष

  • कोर्स: दो वर्षीय NTT, प्री-स्कूल शिक्षा डिप्लोमा या B.Ed (नर्सरी)

  • संस्थान: केवल NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से

नियुक्ति प्रक्रिया और कार्य व्यवस्था:
स्कूलवार रिक्तियां शिक्षा निदेशक द्वारा निर्धारित की जाएंगी। प्रत्येक प्रशिक्षक संबंधित स्कूल के वरिष्ठतम शिक्षक की देखरेख में कार्य करेगा। नियुक्त शिक्षकों को बिना सरकारी अनुमति के वियोजित नहीं किया जा सकेगा। 10,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी कर व एजेंसी शुल्क शामिल हैं। जून-जुलाई 2025 में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची जल्द जारी की जाएगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *