
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर उपमंडल के ननखड़ी स्थित देवता साहब पल्थान शोली के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन रविवार को शुभारंभ हुआ, जो छह मार्च तक चलेगा। मंदिर का निर्माण पारंपरिक काष्ठकुणी शैली में किया गया है, जिसमें पुरानी शैली और बुशहर संस्कृति की मौलिकता को बरकरार रखते हुए इसे और अधिक आकर्षक बनाने पर ध्यान दिया गया।
मंदिर निर्माण और सहयोग
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दर्शन दास ठाकुर ने बताया कि इस निर्माण में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें एक करोड़ बीस लाख रुपये स्थानीय लोगों के सहयोग से एकत्रित किए गए, जबकि तीस लाख रुपये विधायक निधि, भाषा संस्कृति विभाग और उपायुक्त शिमला के सहयोग से प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है, जिसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई। नए मंदिर में देवता साहब के प्रवेश के पश्चात पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।
समारोह की शुरुआत
समारोह के पहले दिन महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर कलश यात्रा निकाली। इसके बाद पुजारियों द्वारा घटस्थापना कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई। पांच दिवसीय इस आयोजन में पांच लंबरदारी के लोगों सहित क्षेत्रभर और बाहरी स्थानों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
समापन और भंडारा
छह मार्च को पूर्णाहुति के साथ इस प्रतिष्ठा समारोह का विधिवत समापन होगा। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
