एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। पुलिस थाना रामपुर के तहत रविवार रात को ठाकुर सत्यनारायण मंदिर रामपुर में चोरी की घटना हुई। जो कि शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कड़ी सुरक्षा के बाद भी चोर मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर के बाहर रखा दानपात्र उड़ा ले गया। शहर का यह एक मात्र मंदिर है जहां पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सिक्योरिटी गार्ड की भी तैनाती की गई है। हालांकि चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, लेकिन इसकी भनक मंदिर रहने वाले कर्मचारियों और चौकीदार को भी नहीं लगी। मंदिर कमेटी को जब इस की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस चौकी रामपुर को दी, वहां से एएसआई लाल चंद की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी और चाेर की तलाश में जुट गई।
